गाज़ीपुर ।
गाजीपुर पुलिस ने कल देर रात लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
हालांकि गाजीपुर पुलिस के हर पिछले एनकाउंटर की तरह इस एनकाउंटर में भी बदमाश के पैर में ही गोली लगी है और उसका साथी भागने में सफल रहा है ।
रात करीब 9.30 बजे कासिमाबाद पुलिस को सूचना मिली की लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल निखिल यादव अपने एक साथी के साथ बाइक से आ रहा है। सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सिदोत के पास पुलिस ने घेराबंदी की पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।
स्वाट टीम भी उस समय कासिमाबाद में ही गश्त पर थी।स्वाट टीम और कासिमाबाद थाना पुलिस ने दोनों बदमाशो को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के पास दोनों बदमाशों को घेर लिया पर उन्होंने पुलिस पर फिर गोली चला दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश निखिल यादव को पैर में गोली लग गयी और उसका साथी भागने में सफल रहा।