गाजीपुर ।
डेंगू का कहर इन दिनों पूरे प्रदेश में चल रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए बेड को आरक्षित कर दिया गया है ।
इसी के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर भी डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए पांच डेड को आरक्षित कर दिया गया है ।
हालांकि मौजूदा समय में मोहम्मदबाद तहसील के अंतर्गत डेंगू मरीज मिलने की कोई सूचना नहीं है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि डेगु के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर 5 बेड डेगु मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है ।
जो कभी भी आपतकालीन स्थिति में पीड़ित मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श पर रखा जा सकता है । अभी तक क्षेत्र के अंतर्गत जो डेगु मरीज हैं उन पर ब्लाक रैपिड रिस्पांस टिम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है । किसी इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने बताया की आम जन सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें , पुरे बाहर के पैंट एवं शर्ट पहने , छतों या घरों में कबाड़ की समान को हटा दें , कुलर , गाड़ी के टायर , बंद गमलों इत्यादि को देख ले के उसमें पानी इकट्ठा न हो , यदि हो तो उसकी विधिवत सफाई करें । पानी की टंकियों की सफाई अवश्य करा लें , गाय एवं गौशालो की सफाई नियमित रूप से करते रहे । क्योंकि यहां मच्छरों को पनपने के लिए स्थान मिलते हैं । नालियों की सफाई एवं घर के पास कूड़ा कचरा न रहने दें । गांव के तालाबों , कुओं की सफाई भी इन दिनों आवश्यक है । क्योंकि ऐसे स्थानों पर मच्छरों को पनपने का स्थान मिलता है।
खिड़कियां एवं दरवाजों को बंद रखें सम्भव हो तो खिड़कियों एवं दरवाजों में जाली लगा लें जिससे बाहरी मच्छरों का प्रवेश न हो पाए । इन सभी आवश्यक सावधानियां को यदि हम अपने नियमित दिनचर्या में रखते हैं तो हमारे आस पास मच्छरों को पनपने का स्थान नहीं मिलेगा और हम पूर्णतः सुरक्षित रहेंगे। इसी क्रम में सर्दी , जुकाम , बुखार इत्यादि किसी भी तरह की समय पर तत्काल स्थानीय प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी से अवश्य सम्पर्क करें जिससे समय से आपको उचित परामर्श मिल सके।