गाजीपुर ।
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के फुल्लनपुर क्षेत्र के बिंदु होटल के समीप गोड़ा ग्राम सभा में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई ।
मारपीट के दौरान एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के 2 छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये ।
वही घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी , घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया ।
जहां डॉक्टरों में दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रैफर कर दिया ।
फिलहाल मौके पर मौजूद गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली इलाके के फुल्लनपुर में बिंदु होटल के पास किराये पर रह रहे छात्र अजय और शिवम कम्प्टीशन की तैयारी करते है । अजय और शिवम दोनों कारीमुद्दीपुर था आ इलाके के रहने वाले है ।
दोनों घायलों का दोस्त ज्ञानदीप फोन करके बुलाया कि झगड़ा हो रहा है। झगड़े की बात सुनकर शिवम और अजय सड़क पर आ गए। जहां पर अजय और शिवम को चाकू मारा गया है। चाकू की वजह से घायल दोनों युवको का बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी दोनों युवकों को बुलाने वाले युवक ज्ञानदीप की तलाश के लिए टीमलगा दी गई । ज्ञानदीप के मिलने के बाद ही सही तथ्य का पता चल पाएगा ।