गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 30 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में एस डी एम सदर प्रतिभा मिश्रा से मिलकर शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने एस डी एम सदर से वार्ता करते हुए कहा कि विगत दो तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । गरीब , मजदूर एवं सड़कों पर जीवन यापन करने वाले लोग इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं । कड़ाके की ठंड के चलते उनका जीवन संकट में है। उनके जीवन की सुरक्षा के लिए हर चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करना अत्यन्त आवश्यक है।
अतः समाजवादी पार्टी आपसे यह मांग करती है कि जल्द से जल्द हर चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दें ताकि गरीब, मजदूर एवं सड़कों पर अपना जीवन यापन एवं रोजी रोटी करने वालों के जीवन की रक्षा की जा सकें ।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप अशोक कुमार बिंद , दिनेश यादव , गोवर्धन यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , अमित ठाकुर , रमेश यादव , अतीक अहमद राईनी , कमलेश यादव , सुग्गु यादव , वंशबहादुर कुशवाहा , नफीसा बेगम , मोहन रावत राजदीप रावत , छन्नू यादव आदि शामिल थे।