गाज़ीपुर ।
भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेल शतक जड़ दिया है ।
गाज़ीपुर के सैदपुर तहसील के हथौड़ा गांव के मूल निवासी विक्रम यादव के पुत्र अशोक यादव जो मुम्बई में कार्यरत हैं उन्ही के होनहार बेटे सूर्य कुमार यादव हैं और उनका मैच देखने के लिए टीवी के सामने उनके दादा विक्रम यादव और उनका गांव में रहने वाला परिवार और क्षेत्रवासी सूर्या के इस तीसरे और ताबड़तोड़ शतक से काफी खुश हैं ।
श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ने सिर्फ 45 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा , टी 20 इंटरनेशनल में यह सूर्यकुमार यादव का तीसरा शतक है और इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया ।
इस शतक को देखने के बाद दादा विक्रमा यादव के खुशी से आंसू निकल गए और उन्होंने अपनी खुशियां बयान करते हुए कहा कि वह शुरू से ही होनहार था और क्रिकेट में उसकी बहुत दिलचस्पी थी उसका खेल और उसकी शतक देखकर दिल बाग बाग हो गया ।
अंत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह खेल रहा है वह विश्व में एक नया कीर्तिमान बनाएगा और इस तरह का खिलाड़ी पूरे विश्व में वह नंबर एक है ।