गाज़ीपुर ।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय शहरी छेत्र आमघाट में पिछले एक हफ्ते से सर्वर ठप होने से छेत्र से जुड़े आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने एवम बिल रिवीजन कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि जब से सर्वर का काम क्वेश कंपनी को 1 जनवरी से दिया गया है तब से आज तक सर्वर ठप पड़ा हुआ है जिसके वजह से आए दिन हमारे विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं ।
जिससे बिजली बिल नही जमा होने से बुरी तरह राजस्व प्रभावित हो रहा है एवम विभागीय कार्य जैसे बिल वितरण , जंक डाटा , रेड पोर्टल , परमानेंट डिस्कनेक्शन , टेंपरेरी डिस्कनेक्शन सहित अन्य कार्य ठप पड़ा हुआ है , आए दिन उपभोक्ताओं से ऑफिस में कहासुनी भी हो रही है।