गाजीपुर ।
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित फुल्लनपुर कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया ।
घर में घुसकर एक अकेली महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई । वारदात के वक्त महिला घर में सिर्फ अकेले थी ।
दोपहर बाद जब उसका बेटा स्कूल से लौटा तो उसने लहूलहुान शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया ।
जिस पर आस – पड़ोस के लोग जब पहंचे तो उन्होंने देखा कि महिला की कूच कूचकर हत्या कर दी गई थी ।
महिला का शव अपने ही आवास में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था । इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
पुलिस की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पूरी बारीकीयो के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सरिता सिंह 40 वर्ष पति सुरेन्द्र सिंह निवासी डांडी थाना बिरनो ने पांच वर्ष पहले फुल्लनपुर क्षेत्र में जमीन लेकर मकान बनवाए था और वही वह अपने दो बच्चों के साथ रहा करती थी और इसी बीच मौक़ा देख हत्यारे ने गुरुवार की दोपहर सरिता सिंह की हत्या कर दी और मौके से हत्यारे फरार हो गए।
इस घटना के समय पुत्री 18 वर्ष परीक्षा देने गई थी , जबकि उसका पुत्र 14 वर्ष बाहर खेल रहा था । मृतका सरिता सिंह की शादी वर्ष 2004 में हुई थी ।
जानकारी के अनुसार मृतक सरिता सिंह के पति फ़ौज में कार्यरत है और एक माह पूर्व ही अवकाश समाप्त कर डियूटी पर वापस लौटे गए थे ।