गाज़ीपुर ।
गाजीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय होटल के एक हाल में सैनिकों को अंग वस्त्रम पहना कर सम्मान किए और संवाद किया ।
योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने one rank one penshn योजना में मात्र 500 करोड़ का फंड रखा था जबकि मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ का फंड रखा ।
उन्होंने कहा कि सरकार सेना को अत्याधुनिक हथियारों और उन्नत सिस्टम से लैस करने की दिशा में बहुत तेजी से काम की है। अटल टनल हो या बॉर्डर पर रोड का काम या फिर सैनिकों की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट सब हम बना रहे हैं, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है।