गाज़ीपुर ।
गाजीपुर के लंका मैदान में चौहान समाज के नेता व कार्यकर्ताओं संग छात्र नेता व बीएसपी के स्टार प्रचारक व क्वार्डिनेटर सुभाष चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस की ।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 2024 चुनाव के मद्देनजर चौहान समाज की हिस्सेदारी के लिए आगाज़ किया गया ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों के चौहान समाज के बड़े नेता व कार्यकर्ता मंच पर एक साथ में ही मौजूद रहेंगे ।
जहां से चौहान समाज एक भव्य जनसभा को भी सम्बोधित करेगीं ।
वही सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी संस्था के प्रमुख पवन चौहान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि चौहान स्वाभिमान रैली गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देश के कोने-कोने से 26/02/23 गाजीपुर जनपद में आ रहे हैं और इसी के साथ वह अपने शो चौहान सलमान रैली में अपनी ताकत दिखा कर अपने हक एवं स्वाभिमान के लिए सरकार से बात करेंगे ।
वही बीएसपी के स्टार प्रचारक एवं कोऑर्डिनेटर सुुुभाष चोहान ने कहा कि जिन लोगों को हम लोग वोट देकर सरकार में बना देते हैं लेकिन वही समाज के विधायक , सांसद , मंत्री अगर कोई गरीब असहाय मजदूर पीड़ित है या हमारे समाज का यदि कोई व्यक्ति बेटा भाई अगर जाता है मां जाती है बहन जाती है अपने न्याय के लिए विधायक , सांसद और मंत्री जी के यहाँ तो वहाँ कोई उनकी सुनने वाला नहीं होता है , इसको देखते हुए अपने हक अधिकार की स्वयं लड़ाई लड़ने के लिए गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश व प्रदेश के चौहान समाज के लोग 26/02/23 को इस गाजीपुर जनपद में चौहान स्वाभिमान महारैली में शामिल होने के लिए आए हैं और इस जनसैलाब को दिखाकर हम एक ऐतिहासिक 26 फरवरी बनाकर और अपनी ताकत को दिखाकर अपना हक – अधिकार सरकार से मांगने का काम करेंगे ।