गाजीपुर ।
गाजीपुर में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है ,यहाँ पर आए दिन चोरों का गैंग किसी न किसी घर को टारगेट कर हाथ साफ कर रहे है और पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है ।
एक तरफ योगी सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है । लेकिन पुलिस चोरी की घटना रोक पाने में असफल है । ताजा मामला जिले के सदर कोतवाली इलाके के न्यू विकास कॉलोनी खजुरिया में बीती रात चोरों ने रिटायर्ड फौजी भोला सिंह यादव और अरबिंद कुमार यादव ये दोनों का रिश्ता आपस में जीजा – साला का है और दोनों लोग का घर अगल – बगल में ही है ।
इन दोनों लोगों के घर समेत पास में ही दो अन्य घरों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है । कुल मिलाकर सभी आस पास में ही रहने वाले 4 घरों से चोरों ने नगदी समेत लगभग साढ़े 9 लाख के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर चलते बने।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी लेकर वापस चली गई ।
वही चोरी की घटना के बाबत भोला सिंह यादव ने बताया हमलोग बड़सरा बड़हरिया थाना करंडा के रहने वाले है । हम यहाँ न्यू विकास कॉलोनी खजुरिया में आवास बनवा कर रहते हैं लेकिन कल होली की वजह से हम लोग अपने गांव चले गए थे और आज सुबह अपनी बेटी के साथ यहां आए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था जब अंदर घुसे तो हमारे सभी घरों का ताला टूटा हुआ था इसके साथ है हमारे साले समेत दो अन्य लोगों के घरों का भी ताला टूटा हुआ था ।
घटना की सूचना हमने 112 के माध्यम से दी थी जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची है और मामले का जांच कर वापस चली गई है , फिलहाल हमारे घर से आभूषण के साथ 22000 नगदी भी चोरों ने उड़ा दिया है ।
वही रिटायर्ड फौजी अरविंद कुमार यादव और उनकी पत्नी मीतू यादव ने बताया कि होली मनाने अपने गांव खिदिरपुर गए थे कि आज हमारे जीजा का फोन आया कि हमारे घर में चोरी हो गई है तो हमने अपने जीजा से बोला कि हमारा भी घर देख लीजिए तो उन्होंने बताया कि मेरे घर का भी ताला टूटा हुआ है फिर हम लोग आए हैं और चोरी की घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस मौके पर आई है और सब कुछ नोट करके ले गई है हमारे यहां तकरीबन पांच लाख के गहने भी चोरी हुई है जिसकी हमने लिखित तहरीर भी दे दी है ।