गाजीपुर ।
गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 2 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ नगदी समेत लाखों के समान के साथ इमामिया समेत 4 शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । जबकि एक अन्य शातिर चोर भागने में कामयाब रहा है ।
दरअसल सदर कोतवाली इलाके के महाराजगंज में एक बागीचे में चोरी की योजना बना रहे थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए 4 शातिर चोरों में एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है । जो चोरी की सामान को औने पौने दाम में ख़रीददाता था ।
पकड़े गए शातिर चोरों के पास से 93 हजार नगदी और लाखों का माल बरामद किया गया है। इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर खुलासा किया है ।
इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली इलाके में चार और दुल्लहपुर में दो चोरी के मामले में इनामियां समेत 4 शातिर चोरों को कोतवाली और स्वाट टीम में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास से 93 हजार नगदी और लाखों का सामान बरामद किया है । चोरी की घटना में चोरों के पास से चोरी हुए सामानों में 03 जोड़ी पीली धातु का कान का झाला, 01 पीली धातु कि अंगूठी, 01 पीली धातु का मंगल सुत्र का लाकेट, 04 सफेद धातु की गिल्ली कुल वजन 399.16 ग्राम, पीली धातु की गुल्ली कुल वजन 39.640 ग्राम, कुल रूपये 93000/- , 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।
बता दें कि एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कामयाबी मिली है । पकड़े गए 4 चोरों में भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर , चन्दन बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, बबलू कुमार पुत्र किऱोधन राम निवासी बिश्रामपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर, बृजेश कसौधन पुत्र अमरनाथ कसौधन निवासी शादियाबाद बाजार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा ।