गाजीपुर ।
सेहमलपुर गांव में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का अधूरा कार्य शीघ्र पूरा होने की संभावना की उम्मीद जगी है । विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल सिंह व सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने निर्माणाधीन केंद्र का अवलोकन किया ।
यह भवन बनकर तैयार है , लेकिन बहुत से कार्य इसमें शेष देख एमएलसी ने शीघ्र रुका हुआ शुरू कराने की बात कही । सैदपुर तहसील क्षेत्र में एक भी अग्निशमन केंद्र न होने से अगलगी या आगजनी की घटनाएं होने पर आग को बुझा पाना मुश्किल होता है । क्षेत्रीय जनता की मांग पर सपा सरकार में वर्ष 2015 में सेहमलपुर गांव में अग्निशमन केंद्र की स्थापना को स्वीकृति मिली ।
चार करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ । केंद्र के निर्माण के लिए शासन ने एक करोड़ 86 लाख रुपये जारी भी कर दिया । निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लोगों में आस जगी कि शीघ्र ही इस समस्या केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा तो लोगों को सहूलियत होगी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ । अग्निशमन केंद्र का आधा-अधूरा भवन बनने के बाद निर्माण कार्य करीब चार वर्षों से रुका हुआ है ।
इस संबंध में डीएम से लगायत शासन स्तर तक लोगों ने पत्रक भेजा, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी । नगर में लगातार व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही खेत-खलिहान में आग लगने की घटनाएं बीते वर्षों में कई बार हुई तो अग्निशमन केंद्र की कमी खली , क्षेत्रीय नागरिकों ने गत दिनों एमएलसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया । शुक्रवार को एमएलसी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से बातकर मामला बताया ओर पुरानी घटनाओं का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि इसी माह के अंत तक निर्माण कार्य हेतु शेष धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी ।
एमएलसी ने मौका देखने की इच्छा जगाई और मय सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के साथ वह निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र पर पहुंचे। केंद्र का भवन बना हुआ है, लेकिन अभी अधूरा है , प्लास्टर आदि का कार्य नहीं हुआ । फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ अन्य उपकरण नहीं है ।
उन्होंने सीडीओ से प्रमुख सचिव के साथ हुए बातचीत को साझा किया और आज ही शेष धनराशि जारी करने हेतु पत्र भेजने की बात कही। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह , प्रधान संघ के मनिहारी के अध्यक्ष अंशू सिंह , जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह , जिला पंचायत सदस्य भोला भिंड , प्रधान शिव दयाल सिंह , प्रधान नागेंद्र गुप्ता , राजेश सिंह एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे ।