गाज़ीपुर ।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद आज सोमवार को गाज़ीपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अगुवाई में भारी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सरजू पाण्डे पार्क में धरना प्रदर्शन कर लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधी दलों के नेताओं की आवाज बंद की जा रही है। देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं ।
उन्होंने कहा कि आज अरबों रुपए का घोटाला देश में हो रहा है , उसके खिलाफ सरकार किसी को बोलने नहीं दे रही है और सरकारी एजेंसियों की मदद से मानहानि जैसे केस में संसद सदस्यता समाप्त कर दे रही है , जो गलत है और जनहित में नहीं है ।
इसका जवाब कॉंग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ कर देगी।
पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने पर भाजपा सरकार की निंदा की और कहा कि ये सरकार प्रतिशोधपूर्ण कार्यवाही कर रही है, संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए सरकारी संस्थाओं के माध्यम से और दबाव बना कर अपने अधिकारों का गलत प्रयोग कर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है , जिसके चलते आज राहुल गांधी जैसे ईमानदार और कर्मठ नेता की सदस्यता समाप्त कर दी गयी, इसलिए हम लोग आज सत्याग्रह के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि हमारे जनप्रिय सांसद रहे राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहे थे। उनकी आवाज दबाने के लिए उनकी संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई। भाजपा सरकार अपना विरोध करने वालों को सरकारी एजेंसियों के माध्यम से धमका रही है। जो गलत है, आज कोंग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अनीतिपूर्ण और विद्वेषपूर्ण राजनीति की कड़ी निंदा करता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य श्री रवि कांत राय, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, मुसाफिर बिंद, महबूब निशा, राघवेंद्र कुमार, सुमन चौबे, सुमेर कुशवाहा, दिव्यांशु पांडे सुधांशु तिवारी, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय ,संदीप विश्वकर्मा , चंद्रिका सिंह,मनसूर जैदी , राम नगीना पांडे, बटुक नारायण मिश्रा,सतीश उपाध्याय,रईस अहमद, चंद्रिका सिंह, अजय दुबे, सीमा विश्वकर्मा, साजिद हुसैन, मीलेंद्र सिंह,सदानंद गुप्ता ,राजेंद्र गाजी, हामिद अली, मोहम्मद राशिद, विभूति राम, करुणानिधि राय, नसीम अख्तर ,वीरेंद्र राय, अनुराग पांडे,उमाशंकर सिंह फौजी,विद्याधर पांडे, मोहन चौहान, राकेश राय, माधव कृष्ण,शकरुल्लाह वारसी ,अरुण कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश राजभर, राजेश उपाध्याय ,शशिभूषण राय, शबीहूल हक, आदिल अख्तर ,आलोक यादव, जावेद जहीर खान, अछैबर बिंद, विजय शंकर पांडे, सतीश श्रीवास्तव, अवधेश पांडे, इरफान खान, विवेक कुशवाहा, ओम प्रकाश पांडे, झुन्ना शर्मा, राजेश गुप्ता सुधीर सिंह दिवाकर सिंह , शक्ति आनंद, जय विजय गुप्ता, ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा तिवारी राघवेंद्र चौबे, संदीप कुशवाहा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित थे।