बीती शाम सिटी रेलवे स्टेशन से सोनवल स्टेशन तक 9.600 किमी लम्बी नई रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक लोको का सफल स्पीड ट्रायल पूरा होते ही रेलवे के अधिकारियों सहित पूरे महकमें में खुशी की लहर दौड पडी ।
इसके पहले सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंम्बर एक पर ट्रायल से पहले आर बी एन एल के पीडी जीवेश ठाकुर एवं जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार अपने पूरी टीम के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच नारियल फोड कर इस शब्दभेदी एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन को ट्रायल के लिए रवाना किया ।
13 मिनट का सफर तय कर इंजन सोनवल स्टेशन पहुंचा । फिर सोनवल से यह इंजन सिटी स्टेशन पहुंचा ।
मालूम हो कि इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंम्बर 2016 रखी थी।
इस ट्रायल के अवसर पर पीडी जीवेश ठाकुर , जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार , सुनिल सिंह , विद्युत राव , निगमानंद जेना , राकेश कुमार , लोको पायलट अनिल कुमार व सहायक लोको पायलट दिव्य प्रकाश , आर बी एन एल के मैनेजर पीके सिंह , भपेश्वर , आर के सिंह , देवेश कुमार , सुबोदित दास शर्मा , शशांक राय , हेमंत आदि मौजूद रहे।