गाज़ीपुर ।
पिछले 2 दिनों से जहां पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है , वही एक तरफ जहां कहीं – कहीं बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही है ।
गाजीपुर में भी बीते 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट कर दी है , वही शादियाबाद थाना क्षेत्र के रामपुरजीवन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक नवयुवक की मौत हो गई है ।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर क्षेत्र के बद्धोपुर के रहने वाले इंटर के छात्र सोनू कुमार (19) अपने ननिहाल शादियाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन आया हुआ था । ननिहाल में टीनसेड वाले घर में सोनू कुमार बैठा हुआ था कि तभी दीवाल पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी , वही आकाशीय बिजली गिरने से दीवार भरभरा कर ढह गई और उसमें बैठे सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
सूचना मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया , वहीं जखनिया के नायब तहसीलदार समेत स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया ।
मालूम हो कि पिछले 2 दिनों से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है , जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट तो दर्ज किया ही गया है , लेकिन किसानों की चिंता में भी काफी इजाफा हो चुका है । मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ओलावृष्टि और भारी बारिश से भी बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी ।