गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 2 अप्रैल को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उन्हीं के चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई ।
इस बैठक में मनीष श्रीवास्तव को जिला सचिव नामित किया गया और भाजपा द्वारा अपने संगठन और विधान परिषद में भाजपा के कांशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी को न भेजें जाने पर कायस्थ समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त किया ।
कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा को नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दिया।
महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज भाजपा का परम्परागत मतदाता रहा है इसके बावजूद भाजपा लगातार कायस्थ समाज को छलने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में एक मात्र कायस्थ समाज के मंत्री रविशंकर प्रसाद जी थे उन्हें भी केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बिना वजह बाहर कर भाजपा ने उन्हें अपमानित करने का काम किया । पिछले लोकसभा के चुनाव और मेयर के चुनाव में भी कायस्थ समाज को एक भी टिकट नहीं दिया था। इसके बावजूद कायस्थ समाज उनके साथ रहा ।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भाजपा की प्रदेश कमेटी घोषित हुई उसमें भी कायस्थ समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया , महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी जो काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष थे उन्हें भी हटा दिया गया । चर्चा थी कि उन्हें विधान परिषद में भेजा जायेगा लेकिन घोषित सूची में भी उनका नाम नहीं है ।
इन मामलों को लेकर कायस्थ समाज पूरी तरह से बिफरा हुआ है। भाजपा को कायस्थ समाज की उपेक्षा मंहगी पड़ेगी । नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में कायस्थ समाज भाजपा के खिलाफ मतदान कर अपने अपमान का बदला लेने का काम करेगा ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मोहनलाल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव,कमल प्रकाश श्रीवास्तव एड.,अजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।