गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 05अप्रैल 2023 को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का बैठक सम्पन्न हुआ ।
जिसमें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद मुख्यालय विकास भवन पर दिनाँक 11 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होना है , जिसमें पुरानी पेंशन बहाल किया जाए , सातवें वेतन आयोग के संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए उसका पूर्ण लाभ दिया जाये , आउट सोर्सिंग एवं संविदा आदि पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी सुरक्षा भविष्य मे स्थाईकरण हेतु नीति तथा समान्य कार्य समान्य वेतन लागू किया जाये ।
जनवरी 2020 से दिनाँक 31-07-2021 तक फ्रिज महंगाई भत्ते का एरियर भी अनुमन्य किया जाये , शेष बचे राजकीय निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ अनुमन्य किया जाये , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलते हुए स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती की जाये , सहित लम्बित अन्य मांगो को लेकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संज्ञान हेतु ज्ञापन दिया जाएगा ।
बैठक में एस0पी0गिरी अरविंद कुमार सिंह , विनोद पांडेय , राकेश कुमार पांडेय , आलोक श्रीवास्तव , अजित विजेता , देवेंद्र मौर्या , राजेश कुमार , अभय सिंह , चन्दन कुमार , जय प्रकाश सिंह , गिरजा कुशवाहा , गोविन्द रामेश , बृजेश , रामावतार , विनोद , आलोक , अश्वनी सिंह , अजमत , आदि लोग मौजूद रहे , बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन ओंकार नाथ पांडेय ने किया ।