लखनऊ ।
विश्व हिंदू महासंघ के 42 वी स्थापना दिवस पर 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है ।
इस संदर्भ में विश्व हिंदू महासंघ की प्रदेश मंत्री डॉ गीता रानी (मातृशक्ति ) ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विश्व हिंदू महासंघ ने सनातन धर्म के अपने सभी भक्तों को आमंत्रित किया है ।
उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में बौद्ध धर्म , जैन धर्म , नाथ पंथ , शैव पंथ , वैष्णव पंथ , रागी , बैरागी , नागा पंथ , सिख पंथ , इत्यादि ओम में विश्वास रखने वाले सभी सनातनी लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे ।
12 अप्रैल 23 की यह शोभायात्रा इसलिए विशेष है क्योंकि इस बार नागा साधु भी दिव्य शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी दिव्यता प्रदान करेंगे । अयोध्या से श्रीराम दरबार और बांदा से अखंड हिंद फौज की वीरांगनाए भी इस शोभायात्रा का आकर्षक केंद्र बिंदु होंगी । शोभायात्रा लखनऊ के लक्ष्मण मेला से प्रारंभ हजरतगंज अटल चौक राज भवन विधान भवन होकर दसनब्बे चौराहा तक जाएगा ।