लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है । घोषणा के अनुसार 4 मई से निकाय चुनाव की शुरुआत हो जाएगी , जो मात्र दो ही चरणों में होगी ।
पहले चरण का 4 मई तथा दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा । हर फेज में 9 मंडलों में चुनाव होगा । वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी । इस बार के चुनाव में लगभग 4.27 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे उत्तर प्रदेश नगरपालिका के चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में संपूर्ण रुप से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है ।
यूपी के सहारनपुर , मुरादाबाद , आगरा , झांसी , प्रयागराज , लखनऊ , देवीपाटन , गोरखपुर और वाराणसी मंडल में 4 मई को चुनाव होंगे , जबकि दूसरे चरण में मेरठ, बरेली , अलीगढ़ , कानपुर , चित्रकूट , अयोध्या , बस्ती , आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में 11 मई को वोट डाले जाएंगे , और अंतत: दोनों ही चरणों के मतदान की गिनती 13 मई को होगी ।