गाज़ीपुर ।
गाजीपुर कोतवाली पुलिस की बीती रात गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी, बताया जा रहा है कि क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश विवेक राय मुन्ना उर्फ रावण के पैर में गोली लगी है , जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है ।
जबकि दूसरा बदमाश शशिभूषण उर्फ भोलू शर्मा भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस कॉम्बिंग में पकड़ा गया और उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एसपी गाज़ीपुर ने देर रात मौके का मुआयना किया और इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भूतहिया टांड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार आते दिखे जिसे पुलिस ने रात्रि गश्त में रोककर पूछना चाहा तो वे महराजगंज की तरफ भागने लगे , जिससे पुलिस ने दौड़ाया तो पुलिस टीम पर फायर किए, जवाबी हमले में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल होकर गिर गया जबकि दूसरा भागने लगा, जिसे पुलिस और मौके पर पहुची स्वाट टीम ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया । दोनों हिरासत में हैं घायल बदमाश विवेक उर्फ रावण अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेज गया है।
इन दोनों से पूछताछ में विवेक ने कल मिली लाश की हत्या में अपनी संलिप्तता बताई है , साथ में कुछ माह पूर्व सुहवल थाने में हुई एक हत्या में भी ये था साथ ही इसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है । विवेक राय का पहले भी आपराधिक इतिहास है जबकि दूसरे बदमाश भोलू का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है ।
बताया जा रहा है कि सरकारी वकील रामनरेश राय के बेटे रवि राय जिनके पुराने घर के ही अहाते की गढ़ही से उसके दोस्त आदित्य सिंह उर्फ धन जी का गड़ा हुआ शव उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया था , उस हत्या में रावण का नाम भी प्रकाश में आया है ।
पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी भी कर रही थी , कल मुठभेड़ में पुलिस ने रावण और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है , जबकि इस मामले में अभी और बदमाशों को पुलिस तलाश रही है जो गैंग बनाकर प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर गलत काम करते हैं ।