गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहाँ नगर निकाय चुनाव के लिए आज पूरे जनपद में लोगो ने बढ़चढ़ मतदान किया और अपने अपने मतों का सूझबूझ के साथ प्रयोग भी किया ।
शाम 6 बजे तक मतदान समाप्ति के पश्चात गाजीपुर नगर पालिका में 47.58 % मतदान की आधिकारिक पुष्टि हुई है , वही मोहम्मदबाद नगर पालिका क्षेत्र में 62.03 % मतदान हुआ है , जमानिया नगर पालिका क्षेत्र में 56.26% मतदान , सैदपुर नगर पालिका क्षेत्र में 64.91% , सादात नगर पंचायत क्षेत्र में 69.70% , बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में 64.68% , जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 67.03% एवं दिलदारनगर नगर पंचायत मैं 57. 19% का मतदान के साथ मतदान समाप्त हुआ है ।
अर्थात पूरे गाजीपुर जनपद में 56.06% मतदान के साथ ही मतदान की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है , और मतदाताओं के मत बैलेट बॉक्स में सील करके स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिए गए ।
फिलहाल मतदान के पश्चात सभी पार्टियां अपनी अपनी समीक्षा के अनुसार जीत का आंकड़ा लगा रही हैं पर यह तो अब 13 मई को नतीजे आने के बाद ही मालूम होगा कि किस पार्टी के जीत के दावे सही साबित होते हैं ।