गाजीपुर ।
केरला फिल्म के समर्थन में चलाये जा रहे अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गांधिपुरी इकाई ने एन वाई सिनेमा थियेटर पर मंगलवार को अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
बता दे की एन वाई सिनेमा हाल पर विगत चार दिनो से केरला फिल्म का शो लगातार चलाया जा रहा है , लेकिन सिनेमाहाल पर कोई पोस्टर बैरन नही लगाया गया है जिससे सिनेमाहाल मालिक से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया ।
पोस्टर बैनर न लगाये जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए और एन वाई थिएटर पर चला रहे मैनेजर से अपना विरोध प्रकट किया और फिल्म के चौथे दिन की शुरुआत में दर्शकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिनेमा हाल के मालिक द्वारा उदासीन रवैया अपनाया गया और कहीं केरला फिल्म के पोस्टर बना नहीं लगाया गया ।
वही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाईजान , पिकी , ओएमजी , जैसे फिल्म के पोस्टर का प्रचार कई महीने पहले से लगाकर दिखाया जाता है । जबकि समाज की आंखों के सामने से पर्दा हटाने वाले इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कुुुछ नही किया गया है ।
इसी का विरोध प्रदर्शन करते हुए एबीवीपी छात्र नेता सारंग ने बताया की इस तरह से हमारी देश की मां बहनों को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन का प्रचार.प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए और कमुनल मानसिकता के लोगों द्वारा प्रचार प्रसार पर रोक लगाई जा रही है उसका विरोध करते हैं ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दी है लेकिन इसका प्रचार.प्रसार नहीं कर रहे है । विरोधियो का प्रयास है कि कम से कम लोग देखने आए जिससे हमारे समाज मे जागरूकता कम हो ।
इस विरोध प्रदर्शन पर एन वाई सिनेमाघर के मालिक संजीव सिंह बंटी ने बताया की फिल्म पर बैन लगने की आशंका पर बैनर पोस्टर हम लोगो को नही मिला एक दो दिन मे मिल जायेगे तो इसका बैनर पोस्टर सब जगह लग जायेगा। फिल्म देखने के लिए लोगो की भीड़ बिना प्रचार के ही बढती जा रही है । जल्द से जल्द फिल्म का पोस्टर लगवा दिया जायेगा । विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द से पोस्टर लगवाये जाने की मांग की।