गाज़ीपुर।
कल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के कर्मचारियों का विकास भवन में बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद मुख्यालय विकास भवन पर 18 मई को होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारियों की चर्चा हुई ।
जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने , सातवें वेतन आयोग के संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए उसका पूर्ण लाभ दिये जाने , आउटसोर्सिंग एवं संविदा आदि पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी सुरक्षा भविष्य मे स्थाईकरण हेतु नीति तथा समान्य कार्य समान्य वेतन लागू किये जाने , जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक फ्रिज महंगाई भत्ते का एरियर भी अनुमन्य किये जाने , शेष बचे राजकीय निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ अनुमन्य किये जाने , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलते हुए स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती की जाने सहित लम्बित अन्य मांगो को लेकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया जाएगा ।
इस बैठक मे दया शंकर राय , अरविंद कुमार सिंह , राकेश कुमार पांडेय , प्रवीण सिंह , दिवाकर सिंह , अरुण श्रीवास्तव , आलोक श्रीवास्तव , अखिलेश सिंह , अरविंद श्रीवास्तव , गोपाल खरवार , राजेश कुमार , अभय सिंह , बिनोद कुमार चौधरी , मनोज सिंह , रितेश श्रीवास्तव , जय प्रकाश सिंह , गिरजा कुशवाहा , गोपाल खरवार , गोविन्द , विनोद , आलोक , अजमत आदि लोग भी मौजूद रहे ।
इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन आलोक कुमार राय और ओंकार नाथ पांडेय ने किया।