गाजीपुर ।
राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कॉलेज छावनी लाइन गाज़ीपुर परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुद्ध के विचार पूर्व में भी प्रासंगिक थे और आज के वर्तमान परिवेश में तो और भी प्रासंगिक हो गए हैं ।
उनके बताए पंचशील के पाठ व अष्टांगिक मार्ग से ही हम सबका भला होगा मानवता का संदेश दिया जा सकेगा बुध के संदेशों से भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा जा सकता है और हमारा देश फिर से एक बार विश्व गुरु बन सकता है ।
इस कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा तथागत गॊतम बुध्द के उपदेशो पर चलकर सम्पूर्ण मानव समाज , जाति , धर्म सम्प्रदाय के लोगो को एक सूत्र मे बांधा जा सकता हॆ ।
इस अवसर पर नेपाल के पूर्व मंत्री केशव मान शाक्य , रवीन्द्र मॊर्य , सदर विधायक जय किशन साहू , जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद यादव , पूर्व एमएलसी बृजभूषण कुशवाहा , पूर्व विधायक राम नारायण कुशवाहा , शिवजी वर्मा , दिनेश कुशवाहा , रामेश्वर कुशवाहा , जमानिया ब्लाक प्रमुख संतोष कुशवाहा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्य , अजय कुशवाहा गोपाल यादव,सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामधारी यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा ने किया। अंत के कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा व अजय कुशवाहा ने आये हुए सभी लोगो के प्रति अपना आभार ब्यक्त किया ।