गाज़ीपुर ।
आजकल मौसम लगातार उतार – चढ़ाव का क्रम जारी है । इसी क्रम में गुरुवार को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुआ ।
इसी बीच कासिमाबाद क्षेत्र के कई इलाकों में तीन मिनट तक जमकर ओले भी पड़े । अचानक आंधी तूफान के बीच ओले पड़ने से लोग इधर – उधर बचते दिखे। उसके बाद जमकर बारिश भी हुई ।
गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ आंधी देखने को मिली जबकि कासिमाबाद क्षेत्र में ओले गिरने और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई । आंधी तूफान और ओले गिरने से किसानों की हरी सब्जियों और आम के पेड़ से कच्चे आम टूटकर जमीन पर गिर गए। तीन मिनट तक लगातार ओला गिरने से सड़कों सहित खेतों-खलिहानों-घरों के आंगन में ओले दिखे। बच्चों सहित अन्य लोग गिरे ओलों को इकठ्ठा कर खेलते नजर आए। शाम तक मौसम का मिजाज बदलता रहा और रुक रुक कर हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी होती रही।