गाजीपुर ।
कांग्रेस कमेटी के रजदेपुर कार्यालय पर दिल्ली के शाहबाद में नाबालिक लड़की साक्षी की हुई निर्मम हत्या पर उस लड़की की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता पार्टी के शहर अध्यक्ष संदीप कुमार विश्वकर्मा ने की।
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है देश का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है दिल्ली में हुई इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है बेटियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि साक्षी के साथ हुई घटना दोहराई ना जा सके ।
AICC सदस्य रवि कांत राय ने कहा कि इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं इस सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है चाहे दिल्ली की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो दोनों सरकारें अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। साक्षी के हत्यारे साहिल को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए।
दिल्ली की बिटिया के आत्मा की शांति लिए कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन रखा तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शोक सभा में मुख्य रूप से Pcc सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना,ओम प्रकाश पांडे, pcc सदस्य महबूब निशा, चंद्रिका सिंह,राजीव सिंह, मनीष राय,अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष रईस अहमद, महिला शहर अध्यक्ष सीमा विश्वकर्मा,NSUI अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अनुराग पांडे, जफर सिद्धकी, आलोक यादव, राघवेंद्र चतुर्वेदी,इस्लाम मास्टर,राशिद हाशमी,जय प्रकाश चौरसिया, संजय श्रीवास्तव, सरोज विश्वकर्मा आदि लोग शामिल रहे ।