गाजीपुर ।
केंद्र सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जनपदों में पहुंचकर मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के किए हुए कार्यों के बारे में बताया । जिससे की आम जनता तक उनका संदेश पहुंच सके ।
इसी को लेकर आज गाजीपुर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल जनपद पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए 9 सालों के कार्यकाल का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया ।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से लेकर उज्जवला गैस , पीएम आवास , पीएम स्वनिधि के साथ ही मुद्रा लोन और अन्य योजनाओं के बखान किया और बताया कि केंद्र सरकार लगातार आमजन के हित में कार्य कर रही है ।
राम मंत्री के द्वारा 9 साल के कार्यों का लेखा-जोखा पढ़ा गया लेकिन इस लेखा जोखा में रोजगार की बात नहीं कही गई जिस पर मंत्री ने कहा कि जीवन है तो जीविका है और जीविका के लिए तीन माध्यम दिए गए हैं जिसमें कृषि रोजगार और फिर नौकरी है , उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रम में लगभग 80 पर्सेंट पद भरे हुए हैं उन्होंने कहा कि इस सरकार में फेयर नौकरियां हो रही है पूर्व की सरकारों में एक जाति विशेष के लिए नौकरियां दी जाती थी।
इस दौरान उनसे बात की गई कि आप किसानों की बात कर रहे हैं लेकिन किसानों के लिए गांव में बनाई गई लहरें आज भी सूखी पड़ी हुई है और पंप से 80 फ़ीसदी खराब पड़े हुए हैं इस पर उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि हर व्यक्ति को लाभ पहुंचे यदि आप बता रहे हैं तो हम इसको चेक कर आएंगे।
राहुल गांधी के द्वारा विदेशी धरती पर मुस्लिम व दलित समाज की स्थिति खराब होने का बात कही गई इस पर उन्होंने कहा यह एक समाज के साथ शुरू से ही छल किया है उन्होंने कहा कि यह लोग बहुत संख्यकको का अधिकार छीना उन्हें अपना वोट बैंक ही माना और इन्हीं के वोट बैंक मारने का देन है कि इन्हीं के पूर्वजों की देन है कि 1947 की घटना हुई ।
इस दौरान पूरे देश में बीएसएनएल की खराब स्थिति पर जो सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को कांग्रेस में कंगाल कर दिया था और घोटाला किया था।