गाजीपुर ।
गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में शनिवार की शाम 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया है।
गंगा नदी के पत्थर घाट पर ये हादसा उस समय हो गया , जब गंगा नदी के बीच में बने बालू की रेत पर कुछ किशोर फुटबॉल खेल रहे थे , खेलते -खेलते किसी किशोर की तेज किक से फुटबॉल गहरे पानी में चली गई , जिसको निकालने की जल्दी में ये किशोर गंगा में चले गए जिसमें एक किशोर डूबने लगा उसी को बचाने में दो और किशोर गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई है ।
जबकि मौके पर अन्य दो युवको ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली है। यह हादसा कल शाम शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरघाट पर हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों किशोर एक ही साथ में शाम को करीब पांच बजे गंगा के बालू के रेता पर पहुंचे थे , जहां फुटबॉल खेलते समय इन तीनों की गंगा की तेज धार में गेंद निकालने के दौरान बहाव के साथ डूब गए , फिलहाल मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय मछुआरों और पुलिस को सूचित किया, आनन फानन में मौके पर एडीएम ए के सिंह, एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाल के साथ भारी संख्या में पुलिस और आमजन इकट्ठा हो गए हैं, बताया जा रहा है कि डूबने वालों में किशन 20 साल महादेवा , मुकेश यादव 18 साल और सरफराज 14 साल बारा बंगला , पीजी कॉलेज गाजीपुर थाना कोतवाली के निवासी थे।
फिलहाल इन सभी के परिजन घटना की सूचना के बाद मौके पर गोराबाजार के गंगा घाट पर पहुंच चुके थे , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । कोतवाल गाजीपुर ने इन तीनों के नामों की पुष्टि कर लापता किशोरों को गोताखोरों से लगातार तलाश करा रहे है ।
अभी तक तीनो डूबने वाले लापता युवकों में से दो युवक मुकेश यादव 18 साल व सरफराज 14 साल बारा बंगला , पीजी कॉलेज निवासी का ही शव प्राप्त हुआ है , अन्य एक युवक के शव की तलाश लगातार जारी है इसके लिए एनडीआरएफ की पूरी टीम का लगातार प्रयास जारी है ।