जखनियां ।
भाजपा महाभियान में जखनिया विधानसभा का संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज (शनिवार) को माता तेतरा देवी महिला महाविद्यालय अलीपुर मदरा में सम्पन्न हुई ।
मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि देश की सभ्यता और संस्कृति को विश्व मे सम्मान दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है और देश में विलुप्त हो रही सभ्यता और संस्कृति को पुनर्जीवित करने का भी उन्होंने बड़ा काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विभिन्न मोर्चे पार्टी कि रीढ है जो सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाते हुए संगठन को सदैव मजबूती प्रदान किये है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के विगत नौ वर्षों के कार्यों का वर्णन और उसका मूल्यांकन आम जनता के बीच भाजपा कार्यकर्ता इस महाभियान में रख रहे हैं , ताकि आम आदमी के समृद्धि के लिए, देश के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी कितनी जरूरी है। अगर आज़ देश में बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ हुई है, देश कि भौतिक व्यवस्था तेज गति से बढ़ी है तो वह भाजपा कि सेवा समर्पित राजनीति का परिणाम है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई है ।
सबके प्रति आभार धन्यवाद विधानसभा संयोजक डा मुराहू राजभर ने किया ।
इस सम्मेलन में प्रो शोभनाथ यादव , डा मुराहू राजभर , सुनील सिंह , ओमप्रकाश राय , प्रवीण सिंह , सरोज मिश्रा , रमेश सिंह पप्पू , जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा , धनेश्वर बिंद , रघुवंश सिंह , रामराज बनवासी , गुलाम कादिर राइनी , शैलेश कुमार राम , अविनाश सिंह , विनोद खरवार , मनोज बिंद , रूद्र प्रताप सिंह , मृदुला पांडेय , अशोक सिंह , अशोक पांडेय , अनिल तिवारी , शिवपूजन चौहान , सोमारु चौहान , पंकज सिन्हा , विरेन्द्र चौहान , हंसराज राजभर , प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।