ग़ाज़ीपुर ।
शहीद महेश कुमार कुशवाहा के चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी ।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ0वीरेंद्र यादव ने कहा कि शहीद महेश कुशवाहा हमारे जनपद के गौरव है। उनकी शहादत युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी । विधायक ने भरोसा दिलाया कि हम और हमारे लोग शहीद के परिवार के लिए हमेशा खड़े रहेंगे ।
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने कहा कि शहीद महेश कुशवाहा के शहादत पर पूरे जिले को गर्व है। उनकी शहादत गाजीपुर वासी कभी नहीं भूलेंगे ।
इस मौके पर वहाँ पर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद की विधवा पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
मालूम हो कि गाजीपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा के रहने वाले महेश कुशवाहा 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। शहीद महेश की जून 2009 में निर्मला से शादी हुई थी , इनसे दोनों के दो बच्चे एक बेटा आदित्य और बेटी प्रिया है। शादी के बाद 2010 में महेश सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 12जून 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे । उनमें महेश कुमार कुशवाहा भी शामिल थे ।