ग़ाज़ीपुर ।
गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा कैथी मार्ग पर स्टंटबाजी करते दो मोटरसाइकिलो के बीच हुई टक्कर में करीब 7 युवक घायल हो गए ।
आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड़सरा गांव निवासी मोहम्मद जीशान खान शुक्रवार को अपने 6 दोस्तो के साथ दो बाइको पर सवार होकर कर्मनाशा नदी में नहाने के लिए जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो बाइकों पर क्रमशः 4 और 3 के संख्या में बैठे कुल 7 युवक चलती बाइक पर ही हाथ पकड़ कर चल रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में दोनों बाइको में आपस मे जोरदार टक्कर हो गई जिससे यह सभी युवक गंभीर रुप से घायल हो गए ।