ग़ाज़ीपुर ।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपर मुख्य सचिव , पंचायतीराज , उoप्रo शासन द्वारा प्रदेश के समस्त क्षेत्र पंचायत , प्रमुख, अध्यक्ष , जिला पंचायत के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी LM , जिला पंचायत को निर्देश दिया गया है कि शासकीय धनराशि के सापेक्ष स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता शत् प्रतिशत मानक के अनुसार रखा जाय तथा समय-समय पर अनुश्रवण व मूल्यांकन जनपद स्तर तथा शासन स्तर से स्टेट क्वालिटि मॉनिटर के माध्यम से कराया जायेगा ।
निर्देश के क्रम में सपना सिंह , अध्यक्ष , जिला पंचायत , गाजीपुर द्वारा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी , अभियन्ता , अवर अभियन्ता व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक ली गयी और अगले माह में स्थलीय निरीक्षण करके कार्यों की गुणवत्ता की जाँच स्वयं किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।