गाजीपुर ।
जहां गर्मी में लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं वही जनपद के समस्त सफाई कर्मचारीयो द्वारा सड़क पर उतर कर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पदयात्रा निकाली गयी ।
जो कि विकास भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और फिर सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी इसको देखते हुए समस्त सफाई कर्मचारियों ने अपना रुख सरजू पांडेय पार्क की तरफ कर लिया ।
सरजू पांडेय पार्क में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशनलाल ने कहा कि हम लोगों को 7 सूत्री मांगे बिल्कुल ही जायज है और यदि हमारी मांगों को संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई नहीं प्रारंभ किया जाता है तो जनपद के सफाई कर्मचारी प्रांतीय संघ के आह्वान पर 5 जुलाई 2023 लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे , वही प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा कि 2004 से शिक्षकों कर्मचारियों वह अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानी पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओ पी एस) को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित नवीन पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) लागू कर दी गई है जो ना तो कर्मचारियों के हित में है और ना ही देश और प्रदेश के हित में है ।
वही पंचायती राज ग्रामीण संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि जनपद और प्रदेश के सभी कर्मचारी नियमित रूप से जॉब चार्ट के अनुसार अपना कार्य करते हैं किन्हीं विशेष परिस्थितियों में सफाई कर्मचारियों से अन्य कार्य भी कराए जाते हैं जिस को ध्यान में रखकर सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जानी चाहिए ।
वही जिला संयोजक अजय कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से भिन्न-भिन्न तरीके से का सर्वे कार्य , बीएलओ कार्य , जनपद स्तर प्रदेश स्तर के कार्यालयों में लिपिक कार्य का भी काम लिया जाता है ऐसी स्थिति में ग्रामीण सफाई कर्मचारी को प्रमोशन का अवसर भी प्रदान किया जाना चाहिए ।
जिला मंत्री ईश्वर यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन हम सभी कर्मचारियों का हक है और हम लोगों को मिलना ही चाहिए ।
वही पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी राय ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का पेरोल व्यवस्था समाप्त करना चाहिए और कर्मचारियों को ₹1900 ग्रेड पे का लाभ दिया जाना चाहिए ।
वही प्रदर्शन के बाबत जिला अध्यक्ष रोशनलाल ने अपने सात सूत्री मांग जिला प्रशासन की तरफ से आए हुए सीओ गौरव कुमार को पत्रक के रूप में सौंपा और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए अपील किया ।
इस दौरान जुलूस में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष शंकर वर्मा , विनोद कुमार राम , सिंहासन राम , चंद्रिका राम , जयप्रकाश यादव , राकेश मोहन , कन्हैयालाल राम , हंसराज कुशवाहा , विशाल कुमार , अनिल कुमार यादव , राजनाथ राम , राजेश यादव , राजकुमार राम , नगीना यादव , राजन यादव , सुरेश यादव एवं ब्लॉक मंत्री पंकज यादव , धर्मेंद्र यादव , बुद्धुराम , अरुण कुमार , राकेश कुमार राय , शैलेंद्र राम , राजेश कुमार कुशवाहा , आलोक चौबे , जयप्रकाश राम , राम नवल सिंह यादव , रामा यादव , जयप्रकाश भारती , हरिश्चंद्र यादव , अंजनी यादव , जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत , कोषाध्यक्ष रामप्यारे चौरसिया , गजेंद्र कुमार बिंद , जितेंद्र कुमार , अजीत कुमार मौर्य , अरविंद यादव , विनय कुमार भास्कर , शिवनाथ राम , संजय यादव , मुकेश कुमार रावत , जयप्रकाश खरवार , तौकीर अहमद , पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक राय , महेश भारती , सुग्रीव राम , महिला मोर्चा संतोषी राय , जानकी , सीमा , पूनम गोस्वामी , विद्या और अंजू भारती समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।