ग़ाज़ीपुर ।
मुख्तार अंसारी के शूटर रहे अमित राय की कुछ दिन पूर्व हुई गिरफ्तारी के बाद देर रात अमित राय के ग्राम प्रधान पिता की अगुवाई में 150 से 200 लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया था और अमित राय को छोड़े जाने की मांग कर रहे थे ।
इस दौरान भीड़ के द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों को चोटिल भी किया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।
वही अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पुरुष आरोपियों समेत 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है । मालूम हो तो इसके पूर्व भी इसी मामले में पुलिस में शातिर अपराधी अमित राय के ग्राम प्रधान पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 23 जून की रात में करीमुद्दीनपुर थाने पर हमला करने के मामले में शातिर अपराधी प्रशांत राय के साथ ही रितेश बिंद , देवंती देवी , पूनम, चिंता , लीलावती और धुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अन्य आरोपियों की तलाश अभी की जा रही है ।
मालूम हो कि सभी लोगों के खिलाफ धारा 147/148/149/323,186,332,353,427,504 भा0द0वि0 व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।