गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है , जहां माफिया मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं वही कानून और प्रशासन का शिकंजा लगातार उन पर कसता ही जा रहा है ।
इसी के तहत मुख्तार अंसारी के एक रिश्तेदार के होटल पर आज छापेमारी की गई । एसडीएम कि अगुवाई में कई विभागों के अफसरों ने मुख्तार के रिश्तेदार के होटल पर छापा मारा और जांच पड़ताल की ।
मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार जुफैल अंसारी का गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मिड टाउन नाम से होटल है । जिस होटल की पूर्व में कई शिकायत भी थी , उसी क्रम में आज विभिन्न विभागों के अफसरों ने छापा मारा और जांच पड़ताल की ।
इस दौरान एसडीएम मुहम्मदाबाद भारत भार्गव ने बताया कि होटल की शिकायत मिलने पर ये कार्यवाही की गई है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।