ग़ाज़ीपुर ।
नगर के भारतीय जनता पार्टी जिला सह मीडिया प्रभारी तथा पुर्व सभासद कुंवर बहादुर सिंह काकू के छोटे भाई नगर पालिका , गाजीपुर के रायगंज वार्ड के वर्तमान भाजपा सभासद अभय सिंह “साबू” जिनकी उम्र लगभग 51 वर्ष थी का आज रविवार को सुबह 7-00, बजे अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया ।
अभय सिंह कि पत्नी पिंकी सिंह के अलावा उनके दो बच्चे धनंजय सिंह 4 वर्ष और आशुतोष सिंह 2 वर्ष हैं । अभय सिंह की अंत्येष्टि आज रविवार को अपराह्न 3 बजे रजागंज के गंगा तट , श्मशान घाट पर होगी ।
विनम्र एवं कर्मठ समाजसेवी अभय सिंह के निधन से भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर व्याप्त हो गई है ।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभय सिंह भाजपा के कर्मठ एवं जिम्मेदार कार्यकर्ता थे , इनके निधन से भाजपा को अपुर्णीय क्षति हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा , जिला महामंत्री प्रवीण सिंह , ओमप्रकाश राय , दयाशंकर पांडेय , विनोद अग्रवाल , रामनरेश कुशवाहा , रासबिहारी राय , अच्छेलाल गुप्ता , मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा , कार्तिक गुप्ता , योगेश सिंह , अभिनव सिंह , अनुज अकेला , सुधाकर सिंह कुशवाहा , श्रीप्रकाश केसरी , सुनील गुप्ता , सहित आदि अन्य ने दुःख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है ।