गाजीपुर ।
जनपद के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है । हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मय टीम स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की पूरी जानकारी भी लिया ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना भुडकुडा क्षेत्र के गांव रामबन में सुबह डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोबिंद चौहान (56) लाश मिली है । उन्होंने बताया की मृतक घर के बाहर बरामदे में सो रहा था , इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई है । प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ रहता था । पत्नी काफी सदमे में है , जिस वजह से पूरी पूछताछ नहीं हो पा रही है ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यह भी बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में एक 30 सालों से चला आ रहा जमीनी विवाद भी सामने आया है । तहरीर मिलने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई । घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया ।