गाजीपुर ।
आज दिलदारनगर में शौर्य चाइल्ड केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन दिलदारनगर अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।
बता दे की दिलदारनगर कस्बे में अभी तक बच्चों के स्वास्थ्य के देख रेख के लिए एक भी चाइल्ड केयर सेंटर नही था , इस बात को ध्यान में रखते हुए कुशल डॉक्टरों की टीम के सहयोग से शौर्य चाइल्ड केयर की स्थापना की गई है ।
शौर्य चाइल्ड केयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में दिलदारनगर के चेयरमैन अविनाश जयसवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
बता दे कि शौर्य चाइल्ड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि अविनाश जायसवाल ने मीडिया को बताया कि दिलदारनगर कस्बे में अभी तक बच्चों का एक भी हॉस्पिटल नहीं था , जिसकी वजह से यहाँ के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें होती थी , यहाँ कस्बे में शौर्य चाइल्ड केयर सेंटर के खुलने से क्षेत्र की जनता को बहुत ही फायदा होगा और अब क्षेत्र की जनता को दिलदारनगर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी ।
इस हॉस्पिटल में मरीज के इलाज की सारी सेवाएं योग्य डॉक्टर संरक्षण में होगी । यहां पर NICU , ICU वेंटिलटर की भी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी , यहां पर कुशल डॉक्टरों की टीम में डॉ एके राय एमबीबीएस एमडी , डॉक्टर आर के कुशवाहा एमबीबीएस , डॉक्टर पीसी दीक्षित एमबीबीएस , डॉक्टर अश्वनी आर्य बीएमएस की मौजूदगी में कुशल इलाज किया जाएगा ।
इस मौके पर शाश्वत हॉस्पिटल प्रबंधक मनोज सिंह चंदेल , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीतू सिंह , ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव , डा इम्तियाज खान दीपू , शौर्य चाइल्ड केयर सेंटर प्रबंधक डायरेक्टर अश्विन कुमार आर्य व पूरी चिकत्सी टीम के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे ।