गाजीपुर।
आपको ज्ञात हो कि सोमवार की रात सांड़ के हमले में हुए घायल समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव का आज ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान निधन हो गया ।
ज्ञात हो कि यह घटना दो दिन पूर्व कि रात हंसराजपुर के करीब नसीरपुर नवापुरा चौराहा के पास साधन सहकारी समिति के सामने हुआ था। सोमवार रात से ही वह जिंदगी और मौत के बीच चल रही जंग से लड़ रहे थे , लेकिन आज जिंदगी की जंग लड़ते लड़ते मौत के सामने उन्हें हार मानना पड़ा ।
उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें पार्टी का बहुत ही मजबूत , कर्मठ और समर्पित सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाजवादी पार्टी ने अपना एक होनहार सपूत खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है। उनके निधन से पूरी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। सारे लोग दुखी और मर्माहत है। उनके निधन पर दुख व्यक्त करने वाले में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आमिर अली, दिनेश यादव, विभा पाल, रीना यादव, रीता विश्वकर्मा, पूजा गौतम, कंचन रावत,रामाशीष यादव, रामनगीना यादव आदि थे ।