गाजीपुर ।
खबर ग़ाज़ीपुर के सदर क्षेत्र के सुसुंडी गाँव की है , जहाँ 50 लाख रुपये यूनियन बैंक का बकाया होने के कारण नय्यर अब्बास की प्रॉपर्टी को सदर तहसीलदार लाल जी के नेतृत्व में कुर्क कर लिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नय्यर अब्बास ने अपने कोयला व्यापार के लिए यूनियन बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लिया था , जिसमे नय्यर अब्बास के द्वारा विगत कई वर्षों में मात्र 12 लाख रुपये की राशि ही मात्र जमा की गई थी और कई बार बैंक द्वारा नोटिस देने के बाद भी बैंक में कोई राशि नही जमा की गई ।
सदर तहसीलदार ने बताया कि नय्यर अब्बास पिछले काफी समय से फ़रार चल रहा है जो कि वर्तमान समय मे आसाम में कही रह रहा है । कई बार नोटिस के बावजूद उसने कोई पहल नही की और वर्तमान में उसकी 38 लाख रुपए की बकायेदारी है जिसके एवज में आज हम लोगों द्वारा नय्यर अब्बास की भू सम्पति को
कुर्क कर लिया गया ।