गाजीपुर ।
एसपी कार्यालय से आज शाम एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों समेत एसपी कार्यालय , सीओ सिटी सर्किल व पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी की मौजूदगी में निकाली गई बाइक तिरंगा रैली ।
ये तिरंगा रैली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय से एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा निकाला गया। जो पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुआ।
इस तिरंगा बाइक रैली को खुद एसपी ओमवीर सिंह बाइक चलाकर लीड कर रहे थे । जो की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है । एसपी कार्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तय कर एसपी ओमवीर सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पहुंचे ।
वही मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज तिरंगा बाइक रैली निकाली गई है , जिसका उद्देश्य लोगों में राष्ट्र की भावना उत्पन्न हो सके। इसके साथ ही बाइक रैली का एक और उद्देश्य था कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा सके कि बिना हेलमेट के और तेज बाइक नहीं चलाएं । दरअसल आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है ऐसे में लोगों से अपील भी की जा रही है की यातायात नियमों का पालन करें और राष्ट्र के प्रति लोग जागरूक हो ।