ग़ाज़ीपुर ।
शहीद वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर दुल्लहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द बेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार चौहान जी ने शहीद वीर अब्दुल हमीद प्रतिमा माल्यार्पण कर किया साथ मे युवाओं ने प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर किया ।
इस विशाल बाइक तिरंगा यात्रा में लगभग 450 बाईक के साथ शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क धामूपुर से अमारी गेट , जलालाबाद चौक पर से होते हुए शहीद वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
इसके बाद काफिला चौहान मार्केट होते हुए बड़ागांव थाना होते हुए मलेठी मोड़ पर पहुंचा जहाँ रैली का समापन किया गया है । इस दौरान बाइक तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्द बेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार चौहान जी ने कहा आज समूचा देश आजादी के 76 वी वर्षगांठ को अम्रत महोत्सव के रूप में मना रहा है । इसलिए हम सभी युवाओं को सकल्प लेना चाहिए कि अम्रत के समान ही सभी का व्यवहार हो ताकि आजादी का सही मायनों में लोगो को अनुभव हो सके तिरंगा कोई वस्त्र नहीं , भारत की शान है ।
इस मौके पर मऊ जनपद से जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र चौहान ( योगी ) समाजसेवी अनिकेत चौहान बजरंगी चौहान ,अजित, शिवमूरत, जयप्रकाश, सोंनु, राजन, मोनू , सन्तराज, राजन, संजय चौहान यदि हजारों युवाओं ने भाग लिया।