गाजीपुर ।
परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाईन्सं गाजीपुर के प्रागंण मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल आठ परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इसमें काजल पत्नी राहुल निवासी भिखारीपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसको हमेशा शारिरीक मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है , जिसके कारण उसे शारिरीक रूप से गम्भीर चोटे आई है , इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई ।
पूनम देवी पत्नी नरेश चैहान निवासी बोगना (दासा का पुरा) थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ हमेशा मार पीट करते रहते है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई ।
तिलेसरी पत्नी चन्द्रशेखर वनवासी निवासी सौरी थाना नन्दगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति ईट भट्टे पर काम करता है जिसके कारण शराब पीने का आादि है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गयी ।
वही अभिलाषा सिंह पत्नी चन्द्रकान्त सिंह निवासी हरनीडेहरा थाना देवगांव जनपद आजमगढ की शिकायत थी कि उसके पति उसे और उसके बच्चे आयांश को लगभग तीन वर्ष पहले छोडकर रानीगंज पश्चिम बगांल जाकर रहते है जिसके कारण वह मायके मे उपेछित पडी हुई है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई ।
01 परिवारीक विवाद में केवल लडकी पक्ष ही उपस्थित था 01 परिवारिक विवाद में दोनो पक्ष उपस्थित नही थे और 02 पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बन्द कर दिये गये , इन सभी प्रकरण के निस्तारण मे सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, विरेन्द्रनाथ राम, महिला आरक्षी सुनिता गिरी , आरक्षी आलेश कुमार, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रातीय रक्षक दल गीता आदि अन्य लोग उपस्थित रहे ।