गाजीपुर ।
राष्ट्रीय अभियंता दिवस के शुभ अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के संयोजन एव राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के सहयोग से बिगत कई वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पी० डब्लू० डी० कार्यालय परिसर में विशाल रक्तदान शिवीर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर कमलों से भारत रत्न ई० एम० विशेस्वरैया एवं ई० आर० के दत्ता के चित्र पर माल्यापर्ण एव दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने डिप्लोमा ई० महासंघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के इस सामाजिक कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की विशिष्ट अतिथि के रूप मे मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा० आनन्द मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० राजेश सिंह ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
वही इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक – डिप्लोमा ई० महासंघ एवं राज्य कर्मचार संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष इ० सुरेन्द्र प्रताप एवं जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी एवं इ० ओमप्रकाश गुप्ता के अथक परिश्रम से रक्तदान का यह कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा ।
मंचासीन अतिथिगण को बैच अलंकार माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, मंचासीन अतिथियों द्वारा विगत वर्ष के रक्तदाताओं का सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रक्त दान शिविर में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के संरक्षक अम्बिका प्रसाद दुबे ने निभाया । वही इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।
रक्तदान शिविर में मुख रूप से पी० जी० कालेज, एसो० बोरिंग टेक्नीशियन संघ , राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय आई० टी० आई०, कृषि विभाग , जिला विद्यालय निरीक्षक संघ, विकास भवन सिंचाई संघ, जल निगम, आर ०ई० डी० , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, समर्पण संस्था महिला विकास मंच , लुदर्श कांवेंट स्कूल, , सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसो० सहित कई संस्थाओं के संचालक एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की ।
इस कार्यक्रम को मुख रूप से ई० सत्यम यादव , ई० अखिलेश यादव, ई० नंदलाल यादव, ई० संदीप शर्मा, मधु यादव , कु० सविता सिंह , ई० कुमारी निधि, ई गूंजा यादव, ई० अमित सिंह , ई० हरतारी लाल, मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, यशोधरा वसंत, सीमा यादव, अरूण सिंह, धर्मेंद्र यादव धीरू, प्रमोद मिश्रा, जमुना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता ई० सुरेंद्र यादव एवं संचालन अम्बिका प्रसाद दुबे एवं ई० ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।