गाजीपुर ।
सामान्य लंबाई से कम लंबाई वाले बौना जिनकी संख्या जनपद में करीब 60 है। और इन लोगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे ही बौना समिति के लोगों ने आज जिला प्रशासन को पत्र सौंपते हुए अंत्योदय कार्ड जारी करने की मांग की। इस दौरान दिव्यांग और कई बौने परिवार जिला मुख्यालय पहुंचे और अंत्योदय कार्ड जारी करने की मांग उठाई, ताकि उनका जीवन बसर हो सके।
प्रार्थना पत्र सौपने वालों में जनपद के विभिन्न गांवों के रहने वाले बौने लोग सपरिवार मौजूद रहे। बौना समिति के अध्यक्ष श्रवण यादव ने कहा कि हमारी तरह के जनपद के विभिन्न गांवों में रहने वाले लोग दिव्यांग और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, जो कि अंत्योदय कार्ड के लिए पूरी तरह से पात्र है। बावजूद इसके अब तक हम लोगों को अंत्योदय कार्ड जारी नहीं किया गया है।
इस मौके पर कैलाश प्रजापति ने कहा कि हम लोगों को परिवार का भरण पोषण करना बेहद मुश्किल बन चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा दी जा रही अंत्योदय कार्डधारकों को सुविधाओं के लिए भी वंचित होना पड़ रहा है।
वहीं पवन और राहुल ने कहा कि हम लोगों का परिवार बौना और दिव्यांग है। ऐसे में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करना बेहद कष्टकारी बन चुका है। हम लोग जिला प्रशासन से अंत्योदय कार्ड जारी करने की मांग करते हैं ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके।