गाजीपुर ।
साधन सहकारी समिति भीमापार पर रविवार को बी पैक्स के तहत किसानों का सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के किसान एकत्र होकर सदस्यता ग्रहण किये तथा इसके लाभ के बारे में उचित जानकारी प्राप्त की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अंशल कुमार रहे।सदस्यता अभियान में सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक कैलाश सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों को समृद्ध करने और उनकी आय को दुगना करने का लक्ष्य बनाकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया है, और इसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी साधन सहकारी समितियों को दी गई है, साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को 3प्रतिशत ब्याज दर पर 3लाख रुपये तक का ब्याज दिया जाएगा ।
वहीं मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन व अन्य कृषि कार्य के लिए भी लोन की सुविधा उपलब्ध है, साधन सहकारी समिति में अब जेनेरिक दवाएं तथा एलपीजी गैस भी उपलब्ध होगी। भीमापार सहकारी समिति को 70 लाख रुपए लोन देने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष अब तक 19 लाख रुपए का लोन ही वितरण हो पाया है ।
इस अवसर पर सहकारी समिति माहपुर के अध्यक्ष जगदीश सिंह, लाल परीखा पटवा, रघुवंश सिंह पप्पू, राजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय प्रधान, राजदेव सिंह,विवेकानंद सिंह, राधेश्याम सिंह, सचिव बृजेन्द्र पान्डेय, टी.पी.सिंह, अशोक कुमार पान्डेय तथा क्षेत्र के सम्मानित किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार पाण्डेय ने किया ।