गाजीपुर ।
प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में दिनांक 21 सितंबर 2023 को रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या एवं मेजर ध्यान चंद्र खेल उत्थान समिति अयोध्या द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता महाकुम्भ व राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड सम्मान समारोह 2023 में देश के 22 राज्यों के दिग्गज रक्तदाता व रक्तविरांगनाओं के साथ गाजीपुर जिले की तरफ से जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा व उनकी टीम के सदस्य मो०परवेज व सुरजीत कुमार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के गौरव , हाँकी के जादूगर आदरणीय मेजर ध्यानचंद जी के सुपुत्र ओलम्पिक पदक विजेता व भारतीय हाँकी टीम के पूर्व कप्तान आदरणीय अशोक ध्यानचंद जी व विशिष्ट अतिथि सिंगरामऊ, जौनपुर की महारानी डॉ0 अंजू सिंह जी एवं कार्यक्रम के आयोजक राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संस्थापक श्री आकाश गुप्ता जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया । शीर्ष दीप शर्मा ने इस कार्यक्रम में अपना 34वां रक्तदान भी किया ।
इस अवसर पर शीर्ष दीप शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी में सम्मान प्राप्त होना मेरे लिये बड़े सौभाग्य की बात है। मेरे लिये सबसे गर्व का विषय यह है कि यह पूरी दुनिया मे भारत का सम्मान बढाने वाले देश के गौरव व हाँकी के जादूगर जिनको पूरी दुनियां जानती है । उनके सुपुत्र अशोक ध्यानचंद जी के हाथों यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गौरवमयी क्षण रहा। साथ ही इस आयोजन में देश भर के जुटे शतकवीर रक्तवीरों व रक्तविरांगनाओं का सानिध्य व प्यार अविस्मरणीय रहा ।
सभी रक्तवीर, रक्तविरांगनाओं व आयोजन समिति के हर सदस्य सहित आयोजक श्री आकाश गुप्ता जी का आभार ज्ञापित किया ।
आज यह सम्मान पूरी जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर टीम के योगदान का प्रतिफल है इसलिये यह सम्मान संस्था के हर सदस्य सहित समस्त सहयोगियों, मार्गदर्शकों व जिले को समर्पित है ।
आपको बता दें कि शीर्ष दीप व उनकी संस्था जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही देश के 4 राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया जा चूका है ।