गाजीपुर ।
गाजीपुर में आज एक 28 वर्षीय युवक स्वतंत्र भारती की गोली मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गयी है ।घटना खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना के पास की है ।
मृतक मोबाइल की दुकान चलाता था और आज कुछ काम से वो बाइक से सिधौना की तरफ जा रहा था की तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और वहॉ से फरार हो गये । जिससे की स्वतंत्र भारती की मौके पर ही मौत हो गयी ।
एसपी ने बताया कि अभी परिवार वाले कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं और उनके अनुसार युवक की किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी।मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा ।