गाज़ीपुर ।
करंडा ब्लाक के ग्राम सभा मैनपुर निवासी कमलेश कुमार यादव को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है । नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के प्रति अपना आभार जताया है ।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार के दिन लखनऊ में कमलेश कुमार यादव को नामित पत्र प्रदान किया । कमलेश कुमार यादव ने कहा कि पार्टी से मिली जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करूंगा। सभी पिछड़े वर्ग को समाजवादी पार्टी से जोड़कर जिले तथा प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करूंगा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान , मजदूर , नौजवान , पिछड़े , अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं । वहीं समाजवादी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ।
इस मौके पर प्रदेश पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप , पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह , राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा , सैदपुर विधायक अंकित भारती , ओपी भारती , विनोद यादव , धनंजय यादव , अवधेश कुशवाहा भी मौजूद रहे ।