गाजीपुर ।
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर कैथवलिया गांव के पास गलत दिशा से आ रहे पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी । जिसमे एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर निवासी अनिल पाल उम्र 30 वर्ष जो आशीष पाल उम्र 18 वर्ष को बाइक पर बैठाकर सिलेंडर भरवाने जा रहा था की तभी कैथवलिया के पास विपरित दिशा से आ रही पिकअप ने बाइक सवार अनिल और आशीष को धक्का मार दिया ।
जिसके कारण गंभीर रूप से घायल अनिल पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और आशीष पाल गंभीर रुप से घायल हो गया ।
जिसे इलाज के लिए मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया ।